तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक ने फिर खोला ब्लाइंड केस

27

रायबरेली– थाना लालगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 19 फरवरी 2020 को सर्राफा की दकान से हयी लट की घटना का सफल अनावरण करते हये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया संक्षिप्त विवरण दिनांक 19 फरवरी 2020 को वादी श्री दिनेश गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुमा निवासी सर्राफा मण्डी थाना लालगंज रायबरेली द्वारा धाना लालगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरी सर्राफा मण्डी लालगंज में किशन ज्वेलर्स के नाम ज्वैलरी की दुकान है जहाँ पर दिनाँक 19 फरवरी 2020 को मेरी पुत्री कान पर थी और मै खाना खाने घर गया था तभी एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और मेरी पुत्री से कहा कि मैं पुलिस में हूं ड्यूटी छोड़कर आया हूँ मैंने कुछ सामान बनवाया था मुझे सामान लेना है मेरी पुत्री जेवरात के डिब्बे देखने लगी तभी उस अज्ञात व्यक्ति ने मेरी पुत्री से जेवरों से भरा डिब्बा छीन लिया जिसमें सोने के टप्स से भरे 06 पैकेट थे ( वजन कुल 410 ग्राम ) लेकर भाग गया । इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज में मुकदमा अपराध संख्या – 85 / 2020 धारा – 392 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशान में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षोत्राधिकारी लालगज के निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक धानालालगंज के नेतृत्त में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना लालगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मुख्य अभियुक्त फरमान अली उर्फ समीर उर्फ हुड्डा पुत्र कल्लू खान निवासी करोद चौराहा हाउसिंग बोर्ड शिवा मस्जिद के पीछे थाना – करोद जिला – भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी में कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल बाहन संख्या यूपी 65 डीआर । 2164 काली ( घटना में प्रयुक्त ) तथा चार अदद कान के टॉप्स व अन्ना ज्वैलरी पीती धातु कुल – 11 मग वजनी लगभग 20 ग्राम 1 50000 रूपये नकद बरामद गए है । । गिरफ्तार अभियुक्त फरमान अली उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2020 को सर्राफा मंडी में एक बच्ची के हाथ से ज्वैलरी का डिब्या छीन लिया था उसमें काफी ज्वैलरी थी जिसमें से कुछ सामान मैंने वाराणसी के ज्वेलरी कारागर अविनाश कुमार सेठ उप बच्चा पुत्र सुशील कुमार सेठ निवासी ए . 34 / 2ए । तेलियाना हनुमान फाटक थाना आदमपुर जनपद वाराणसी को बेच दिया था तथा कुछ ज्वेलराकलाम पुर मताउर रहमान निवासी उबवाए – कजाफपरा असाराचाग । धाना आदमपुर जनपद वाराणसीव उसके साड़ मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ने 4 / हसमतल्ले थाना जैतपुर जनपद वाराणसी को कलाम के पर पर दे दिया था अभी उसका पैसा भी मुझे नहीं मिला है अविनाश से रुपए मुझे मिले है जिसमें से काफी रुपये खर्च हो गए हैं अभी ओ रूपए मेरे पास है उसो लटके ज्वेलरी की बिक्री का है । गिरफ्तार अभियुक्त फरमान अली उपरोसा की निशानदेही पर अविनाश कुमार सेठ उर्फ सच्चा सेठ पुत्र सुशील कुमार निवासी उपरोलको गिरफ्तार किया गया जिसकी कब्जे से कान के टपा आदि 54 नग बजनी करीब 88 . 96 ग्राम पीली धातु जो एक पत्नी में लिपटी थी तथा 50 , 000 रुपया बरामद हआ । तदोपरान्त अभियुक्त मो0 अहमद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके करने से 10 मा वजनी करीष 31 . 55 ग्राम पीली धात परामद हआ । मादसा उपरोक्त में विवेचना के उपरान्त अभि० गणों को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर धारा – 411413 भादवि की रजोतरी की गयी है । अभिवक्तगणों के विरुण थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियक्त व बरामदगी अभियुक्तवार 1 – फरमान अली उर्फ समीर उर्फ हुड्डा पुत्र कल्लू खान निवासी करोद चौराहा हाउसिंग बोर्ड शिया मस्जिद के पीछे थाना – करोद जिला भोपाल साध्य प्रदेश बरामदगी एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या पूर्ण 65 डाआर 2164 काली ( पटना में प्रयुक्त तथा धार अदद कान के टोप्स व अन्य ज्वेलरी पीली । पात कल – 11 नग वजनी लगभग 20 ग्राम व 50 , 000 / रूपये नकद । अविनाश कुमार सेठ उप बच्चा पुत्र सुशील कुमार सेठ निवासी ए – 34 / 2 / ए तलियाना हनुमान फाटक थाना आदमपुर जनपद वाराणसी बरामदगी कार के टप्स आदि 54 नग वजनी करीब 88 . 96 ग्राम पाला धातु जो एक पन्ना में लिपटीबी तथा 50 , 000 रुपया 3 . मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जे 4 / 1 हसनतल्ले भागा जैतपुर जनपद वाराणसी बरामदगी 10 नग बजनी करीव 31 . 55 ग्राम पोनी धातु अपराधिक इतिहास अभियुक्त फरमान अली उपरोक्त मुअसं . – 226 / 2018 धारा – 356 भादवि धाना तालबेहट जिला ललितपुर । फरार अभियुक्त कलीम पत्र मती रहमान निवासी बाबाए । कजाकपुरा असाराबाग धाना आदमपुर जनपद वाराणसी । बरामदगी 1 – 140 . 50 ग्राम ज्वैलरी पीली धातु कुल 75 मग 2 . एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीआरवाहन संख्या यूपी 65 डीआर 2164 काली । 3 – 1 . 00000 / रूपमा नकद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1 – निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह पाना लालगंज रायानरेती 3 . निरीक्षक श्री राजकुमार पाण्डेय पुलिस लाइन रायबरेली 3 . राकेश सिंह थानाध्यक्ष शिवगढ़ रायबरेल 4 . उप – निरीक्षक श्री अभय मित्रा थाना लालगंज रायबरेली 5 . उप – निरीक्षक श्रीमती रेखा दवेसाइबर सेल रायबरेली 6 – उप – निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव याना लालगंज रायबरेली 7 . उप – निरीक्षक श्री अमरेश त्रिपाठी प्रभारी एसओजी टीम रायबरेली टीम रही मौजूद।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशक और शादी ने करवा दी प्रेमी से प्रेमिका की हत्या
Next articleबटोही रेस्टोरेंट और खोया मंडी में खाद्य विभाग का छापा,सलोन में मिष्ठान व्यवसाइयों की दुकाने हुई बन्द