तेरहवीं भोज में अचानक क्यों चलने लगे ईट पत्थर

378

सलोन रायबरेली

सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा ममुनी मे गली से रिक्सा निकालने के विवाद ने तूल पकड़ा लिया।इस दौरान गांव में धर्मराज पांडे के स्वर्गवाशी चाचा की तेरहवीं भोज चल रही थी।तभी दोनो पक्षो की तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे।जानकारी के मुताबिक गांव में तेरहवीं भोज के दौरान लोग खाना खा रहे थे।तभी उसी रास्ते से आटो रिक्सा लेकर इशरार अहमद निकलने लगा।आरोप है कि इशरार अहमद को मना किया गया इसके बावजूद युवक ने खाना खा रहे लोगो की पत्तल पर गाड़ी का पहिया चला दिया।जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ा।और पहले ईंट पत्थर दोनो पक्षो की तरफ से चले।इसके बाद लाठी,सरिया,डंडा और पटरा निकालकर दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर जमकर वार किया।सूचना पर एडीश्नल एसपी सीओ सलोन सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँच गई।मौके पर एमुबलेश की गाड़ियों से घायलो को पीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleमनरेगा योजनान्तर्गत 15 जून तक 1 लाख मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये- मोती सिंह
Next articleधारदार हथियार से वृद्ध की गला रेत कर हुई हत्या