तो अब साइकिल सवार भी करने लगे लोगों से छिनैति

521

महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र के गोंदरिहा गांव के पास शारदा नहर के पुल पर एक वृद्ध महिला से साइकिल सवार युवक दिन-दहाड़े नाक की फोंफी छीनकर भाग निकला। गांव के पास की घटना होने से आवाज सुनकर ग्रामीणों ने युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आई जहां उससे पूछताछ चल रही है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गोंदरिहा निवासिनी रजाना (65) पत्नी छीटू किसी काम से बरहुआं गांव गयी थी। वहां से अपने गांव गोंदरिहा वापस लौट रही रजाना का साइकिल सवार एक युवक पीछा कर रहा था।गोंदरिहा गांव के पास शारदा नहर पुल के पास अचानक साइकिल सवार युवक ने रजाना को दबोच लिया और उसके नाक से सोने की फोंफी छीनकर पूरे अभिमान सिंह गांव की ओर भागने लगा। गांव के पास हुई घटना व महिला (रजाना) के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने साइकिल सवार युवक का पीछा किया और दौड़ाकर पूरे अभिमान सिंह गांव के पास युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक की ग्रामीणों ने लात घूसों से पिटाई भी की।इसी बीच किसी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस पकड़े गए युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम व पता दीपक पुत्र राजबहादुर निवासी सलेमपुर थाना हरचन्दपुर बताया। कोतवाली पुलिस पकड़े गए युवक को कोतवाली लेकर आई है और पूंछताछ कर रही है। बताते चले कि चार दिन पूर्व भी बेनीपुर मजरे इंदौरा निवासिनी गुड्डा पत्नी रामफेर क़े साथ छिनैती की घटना हुई थी जिसमे महिला को बांधकर उसके पायल व नाक की सोने की कील गांव क़े ही समीप स्थित कदम पुलिया क़े पास छीन ली गयी थी हालांकि पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत नहीं की परन्तु सोमवार को हुई घटना की जानकारी पर थाने पहुंचकर अपनी भी शिकायत की है, यदि ग्रामीणों ने युवक को न पकड़ा होता तो आगे भी घटनाये होती रहती, दिन दहाड़े हो रही छिनैती की घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह जरूर खड़ा हो रहा है,

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआज से क्या हो जायेगा महँगा:5%gst लगेगी
Next articleमहिला के साथ छिनैती करने वाले आरोपी को पुलिस ने बना दिया स्मैकिया