तो अभी भी केवल कागजो में चढ़ रही सरकारी कालोनी,हकीकत इसके उल्टा

21

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के पूरे तकिया मजरे पहरेमऊ में अचानक कच्चा घर भरभरा कर एकबारगी गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त घर में कोई नहीं रहा लेकिन गरीब की राशन सामग्री सहित गृहस्थी का अन्य सामान व जानवरों का भूसा मलबे में दब गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट सदर तहसील को भेज दी है।
बताते चलें कि क्षेत्र के पूरे तकिया मजरे पहरेमऊ निवासी नंदलाल (56) पुत्र स्व हीरालाल का कच्चा मकान मंगलवार की शाम को अचानक भरभराकर बैठ गया। गनीमत यह रही कि घर के सभी लोग खेत में थे व बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। लेकिन गरीब का आशियाना जाने के साथ ही कच्ची कोठरियों मे रखी राशन सामग्री सहित गृहस्थी का अन्य सामान तथा जानवरों को खिलाने के लिए रखा भूसा भी मलबे में दब गया। पड़ोसियों के सूचना देने पर घर वाले मौके की स्थित देख रो पड़े। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल प्रदीप कुमार ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील भेज दी है। मौके पर ही मौजूद पंचायत सेक्रेट्री अतीक अहमद ने बताया कि नंदलाल व अलग रह रहे उनके पुत्र का नाम अतिरिक्त आवास सूची में है।अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमुख्यमंत्री तक पहुँची सलोन क्षेत्र की ये मामले चिंगारी,माँगी रिपोर्ट
Next articleजिलाधिकारी ने एल-2 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक