तो उचित मार्गदर्शन न मिलना बन गया सलोनी की मौत का कारण!

243

रायबरेली। बेमतलब के आरोप पर स्कूल से निकाले जाने के बाद गुमसुम रहने वाली 17 साल की एक लड़की ने आखिरकार अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों पर मानव पहाड़ टूट पड़ा। जवान बेटी का इस तरह जाना मोहल्ले के हर रहम दिल शख्स को खल रहा था। घर की इस बिटिया की इस तरह की मौत से मचा मातम के बीच कुछ लोग उसी स्कूल के प्रधानाचार्य को दोषी ठहरा रहे थे जिस स्कूल में मृतका पढ़ रही थी। प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया गया है कि स्कूल में उनकी प्रताड़ना, डांट-फटकार और छात्रा पर कार्रवाई के नाम पर किए गए निष्कासन के कारण ही क्षुब्ध चल रही लड़की ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्य नगर की रहने वाली 17 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा सलोनी पुत्री अशोक कुमार निर्मल शहर के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में अध्ययनरत थी। बताया जा रहा है शरारत करने के लिए किसी ने सलोनी के बैग में सिगरेट रख दी थी। सलोनी ने जब अपने ही किसी से पार्टी द्वारा की गई इस ऊंची हरकत की शिकायत कालेज के प्रधानाचार्य से की तो प्रधानाचार्य ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय उल्टे सलोनी पर ही कार्यवाही शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि सलोनी को प्रधानाचार्य ने स्कूल से निष्कासित कर दिया। सहपाठियों के मध्य हुई बेज्जती को सलोनी बर्दाश्त न कर सकी और उचित मार्गदर्शन ना मिलने के कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फंदे से लटकता सलोनी का शो घर के कमरे में पाया गया तो चौतरफा कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे जहानाबाद चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने गमगीन परिजनों को ढांढस बंधाया और स्वयं ही मानवता का परिचय देते हुए साथ ही दारोगा मान सिंह के साथ शव को फंदे से उतार कर घर के बाहर निकाला। रविंद्र सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है कारणों की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उधर मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर कई आरोप लगाए। इस संबंध में आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य

Previous articleशार्ट सर्किट से सीओ ऑफिस में लगी आग
Next articleदुष्कर्म के आरोपी ममेरे भाई को शिवगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार