तो कही साज़िश का शिकार नही हो रही ग्राम प्रधान तौली

113

महराजगंज रायबरेली
प्रधान प्रतिनिधि तौली पर आवास निर्माण के नाम पर पैसा लिए जाने के आरोप क़ो ग्राम प्रधान सत्यवती ने बेबुनियाद एवं झूठा करार दिया हैं।
मालूम हो क़ी विगत दिनो बोधीखेड़ा मजरे तौली गांव क़ी रीता पत्नी सुरेश ने प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार पर आवास के नाम पर पैसा लिए जाने का शिकायती पत्र अधिकारियों क़ो दिया था जिस पर प्रधान तौली सत्यवती ने कहा क़ी दस माह पूर्व लाभार्थी महिला क़ो आवास दिया गया था तब से अब तक किसी प्रकार के लेन देन का आरोप नही लगा किन्तु ब्लाक कार्यालय द्वारा आवास क़ी छत ना डाले जाने पर नोटिस दिए जाने से बौखलाए विपक्ष ने साजिशन आरोप लगाना शुरू कर दिया। प्रधान सत्यवती ने बताया क़ी गांव के समग्र विकास के लिए आठ किलोमीटर खड़ंजा, पांच सौ पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, 650 शौचालय, 190 आवास सहित अनगिनत कार्य किए गए। जिस पर जनता ने दूसरी बार प्रधान बनने का दायित्व सौंपा। किए जा रहे विकास एवं हार क़ो पचा नही पा रहे प्रतिपक्ष द्वारा ऐसे मनगढ़ंत हमलो से गांव के सर्वांगीण विकास के संकल्प क़ो और अधिक मजबूती प्रदान क़ी जा रही। महिला प्रधान ने मांग करते हुए कहा क़ी उच्चाधिकारी महिला आवास लाभार्थी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र क़ी निष्पक्ष जांच कर दोषी पर निर्भीकता पूर्वक कार्यवाही करे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअचानक डलमऊ पहुंची नोडल अधिकारी अधिकारियों में मचा हड़कंप ।
Next articleवाराणसी के हेरिटेज हास्टिपटल में महिला के शव से आभूषण चोरी।