तो क्या अवैध असलहों को पुलिस ही खरीदती हैं क्या हैं पूरा मामला

514

सलोन रायबरेली-कोतवाली में अवैध तमंचा प्रदर्शन में जेल भेजे जा रहे आरोपित के मामले से महज आधा घंटा पूर्व कोतवाली में तैनात सूची चौकी इंचार्ज बृजेंद्र सिंह के फोन से अवैध तमंचा लाने के संबंध में एक ऑडियो वायरल हो गया।वायरल ऑडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।वायरल ऑडियो में थाने के दरोगा बृजेंद्र सिंह व एक सिपाही के मध्य अवैध तमंचा खरीद के लाने व तमंचा खरीदने में होने वाली समस्याओं के बारे में बात की जा रही है।वायरल ऑडियो 17 सेकंड का बताया जा रहा है।वहीं एक दरोगा के फोन से अवैध तमंचा मंगवाने संबंधी ऑडियो वायरल होने से क्षेत्र में दरोगा की कार्यशैली को लेकर लोग अजीब तरह की बातें कर रहे है।वही जब इसकी जानकारी दरोगा बृजेंद्र सिंह को हुई तो उन्होंने आनन फनान में वायरल ऑडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया।इस संबंध में चौकी इंचार्ज सूची बृजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की आप लोग बचा लो नही तो सस्पेंड हो जाऊंगा।उन्होंने बताया कि थाने में आज अवैध तमंचा का प्रदर्शन करने के आरोप में एक युवक को जेल भेजा गया है।मैं उस समय थाने में ही बैठा था।कोतवाल श्याम कुमार का कहना है की सब इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह से वायरल ऑडियो की जानकारी मुझे नही है।

Previous articleगांधी परिवार को जवाब देगा मोदी का परिवार- अजय अग्रवाल
Next articleरायबरेली के जनता को मिली बड़ी सौगात,वंदे भारत ट्रेन का आज से ट्रायल हुआ शुरू