तो क्या जिले में चालू हो गई रंगदारी

540

रंगदारी नहीं मिलने पर दबंगों के की बस में तोड़ फोड़

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के आई टी आई रेलवे क्रासिंग के पास 2500 रुपये पर गाड़ी प्रतिदिन की रंगदारी नही मिलने पर मनबढ़ दबंगों की लग्जरी बस में तोड़ फोड़ गौरतलब है कि जिले में बढती अपराधिक गतिविधियों से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है चोरी लूट छिनैती जैसी अन्य घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस से सिर्फ हेलमेट,सीटबेल्ट पर चालान करा कर सरकारी खजानों में धन जमा कराने का कार्य कर रही है।यहाँ अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।अपराधियों गुंडो बदमाशों पर कार्यवाही शून्य होने से इनके हौसले बुलंद पुलिस नाम के शब्द से अब तनिक भी खौफ नही रहा। बताते चलें की थाना क्षेत्र के आईटीआई रेलवे क्रासिंग के पास का है जहाँ बाईक से 3से 4 दबंगों ने अमेठी से दिल्ली जाने वाली लग्जरी बस को रोककर रोजाना 2500 रुपये की देने की रंगदारी मांगी तो ड्राइवर ने देने से मना कर दिया।जिससे आये दबंगों ने गाड़ी के आगे शीशे पर पथराव कर दिया जिससे किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी व खुद को बचते बचाते सारस चौराहे पर पहुँचाया जहाँ उसने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची मिल एरिया पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए जांच शुरू कर दी वहीं प्रार्थी सत्येंद्र सिंह पुत्र पतराम सिंह निवासी जे 425सेक्टर23 संजय नगर थाना कविनगर गाजियाबाद ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर बताया कि बस संख्या (UP75-AT-8096) गाड़ी में पैसेंजर लेकर अमेठी से रायबरेली के रास्ते से दिल्ली जा रहा था कि दिनाँक 27/09/2019 को शाम करीब 7 बजे आई टी आई रेलवे क्रॉसिंग सुल्तानपुर रोड के पास पहले से खड़े दीपक सिंह (डीके) पुत्र अज्ञात,अभिषेक सिंह राठौर पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुरम थाना कोतवाली नगर व कुछ 3से4 अज्ञात लोगों द्वारा बस रुकवाकर रोजाना 2500 रुपये की रंगदारी मांगने पर नही दिया गया तो उक्क्त दबंगों ने बस में तोड़ फोड़ व मेरे साथ भी मारपीट किए हैं और बस के आगे का सीसा तोड़ दिया और मोबाइल नंबर देकर गए कि इसी पर फोन करके रोज पैसे पहुँचा देना औऱ धमकी देकर भाग गए कहा अगर रोज पैसे नही दिया तो तुम्हारी बसों को चलने नही देंगे और नही दोगे तो जान से भी हाथ धोना पड़ेगा प्रार्थी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि ये वही लोग हैं जो पिछली बार इसी कंपनी की दूसरी बस में घटना कारित किए थे।फिलहाल पुलिस ने प्रार्थी से तहरीर ले ली है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही किया गया था।फिलहाल अब देखना यह कि पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा । इस घटना से सभी बस चालकों में भय व्याप्त है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब युवक के शरीर में थे 2 दर्जन से अधिक चाकुओं के निशान, जिसने देखा ये ख़ौफ़नाक मंजर वो सहम गया
Next articleचोरी की घटनाओ में फरार चल रहे इनामिया 2 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे