तो जिंदा व्येक्ति को म्रत्यु दिखाकर कागजो में हेराफेरी करने में माहिर हैं राही ब्लॉक सेक्रेटरी

293

रायबरेली-जहाँ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री राशन बाटने के लिए लगातार जिले के अधिकारियों को निर्देशित लगातार कर रहे हैं लेकिन रायबरेली जिले के राही ब्लॉक का एक कारनामा आया सामने राशन कार्ड से बिना म्रत्यु के ही महिला की म्रत्यु दिखाकर राशन कार्ड को ही निरस्त करा दिया गया।सुनने में लगा न अजीब ,लेकिन बात एक दम हैं सही मामला ग्राम सभा सकरा रत्नसीपुर का है जहां की निवासनी कृष्णा देवी पत्नी सरजू प्रसाद मौर्य जिनका राशन कार्ड बना हुआ था लेकिन ब्लॉक सेक्रेटरी की बड़ी लापरवाही तब सामने आई जब सेक्रेटरी ने राशन में दर्ज महिला की बिना म्रत्यु हुए ही उसे मृत घोषित करके महिला का नाम राशन कार्ड से निरस्त करा दिया,जब इस बाबत महिला के पुत्र ने सेक्रेटरी से इस बात की जानकारी ली तो उन्होंने गलती से निरस्त होने की बात करके पल्ला झाड़ लिया ,अब आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कितने जिंदा लोगों का इसी तरह म्रत्यु दिखाकर नाम निरस्त कर दिया गया होगा ,नाम निरस्त होने की बात सुनकर महिला बहुत परेशान हो गई है महिला का कहना है कि अगर वो पात्र नही थी तो उसका नाम हटाना चाहिए था लेकिन सेकेट्री की लापरवाही से महिला को जिंदा होते हुए मृत घोषित कर दिया गया ,अब इससे ये साफ हो रहा है कि सरकारी कागजो में बिना जांच के कुछ भी हेरफेर करके किसी को भी जिंदा या मुर्दा दिखाया जा सकता हैं वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बहुत से ऐसे लोग है जो पात्र है लेकिन उन्हें कालोनी नही दी गई जबकि अपात्रो को कालोनिया आवंटित कर दिया है अब देखने वाली बात होगी कि इस लापरवाही पर जिम्मेदारो पर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं भी या नही।

क्या कहती हैं ब्लॉक सेक्रेटरी

वही इस बाबत महिला सेक्रेटरी से बात करि गई तो उन्होंने टाइपिंग मिस्टेक बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया जबकि महिला के जिंदा होने के बावजूद भी उसे पिछले महीने की 26/7/21 को कागजो में मृत घोषित कर राशन कार्ड महिला का निरस्त कर दिया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुलिस ने अवैध असलहा सहित युवक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
Next articleमहगाई को लेकर सरकार बेबस- जय नरायन मिश्र