तो जेई सलोन कटवाते है सलोन की बिजली

41

सलोन रायबरेली-सलोन विद्युत उपकेंद्र में कर्मचारी अपने अवर अभियंता की कार्यशैली से ऊब चुके है।भीषण गर्मी के चलते उपकेंद्र सलोन में शटडाउन दिलाकर कस्बे में घण्टो बिजली कटौती करवाई जा रही है।जब स्थानीय जनता विद्युत कार्यालय से बिजली कटौती का कारण पूछती है तो सामने से जवाब आता है जेई साहब ने बन्द करवाया है।जब वो बोलेंगे तो लाइन शुरू होगी।जब कि जेई साहब से पूछने पर उन्होंने बताया कि हो सकता हो पानी बरस रहा हो।इस लिये कटौती की गयी होगी।जब कि उस समय सलोन कस्बे में चिलचिलाती धूप व उमस से लोग परेशान हो रहे थे।सलोन कस्बे में इन दिनों जबरजस्त विद्युत कटौती की जा रही है।कभी कटौती का कारण फाल्ट बताया जाता है, तो कभी इमरजेंसी कटौती बताई जाती है।सोमवार को सुबह से ही बिजली नदारत रही।वही गर्मी भी अपनी चरम सीमा को पार कर रही थी।दोपहर विद्युत उपकेंद्र सलोन फोन से कस्बे की विद्युत कटौती का कारण पूछा गया।सामने से जवाब आया जेई सलोन ने सफ्लाई बन्द करवाई है..!क्यो बन्द करवाई इसकी जानकारी उन्ही से कर लीजिए।इसके बाद जेई सलोन को विद्युत सप्लाई बंद करवाये जाने की जानकारी ली गई।इस दौरान उनका गैर जिम्मेदाराना बयान आता है।उन्होंने कहा पानी वानी गिर रहा होगा।इस लिए सफ्लाई बन्द करवाई गई है।वंही एसडीओ इंदुशेखर से इस बाबत जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान पूर्णतः गलत है।इस मामले की जानकारी एफएसओ से की जायेगी।जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleव्यापार मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि दी
Next articleनौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने कर डाली लाखो की ठगी