तो यहां मांस सप्लाई की भी है होम डिलीवरी!

173

सलोन (रायबरेली)। सलोन कस्बे में तीन दिन पूर्व पशु तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद भी प्रतिबंधित मांस का कारोबार बेधड़क चल रहा है।मांस के लिए कस्बे के एक चर्चित मोहल्ले से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।काली पन्नी में गौ मांस की पैकेट बनाकर सलोन सहित ग्रामीण क्षेत्रो में डोर टू डोर होम डिलीवरी की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक चार पांच लड़के मोटर साइकिल से झोले में भरकर गौ मांस की सप्लाई कर रहे है।ढाई सौ ग्राम से लेकर दो किलो तक का रेट निर्धारित किया गया है।उक्त लोगो द्वारा एक फोन नम्बर भी अपने ग्राहकों को दिया गया है।एक बाइक पर दो युवक रहते है।एक बाइक चलाता है तो दूसरा पीछे मांस वाला झोला पकड़कर बैठता है।इस काम को अंजाम देने के लिए सुबह का समय चुना गया है।जिससे ये लोग अपना काम समय रहते खत्म कर वापस लौट आते है।सलोन सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे लोगो को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है।उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश सलोन कोतवाल को दिए गए है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराष्ट्रीय युवा दिवस पर चित्रकार गब्बर सम्मानित
Next articleमेरे हिस्से में केवल मां आयी