थानाप्रभारी ने आयोजित की औपचारिक बैठक,दिया अमन चैन से रहने का संदेश

196

परशदेपुर(रायबरेली)जिले के डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी में नए आये डीह थानाअध्यक्ष अनिल सिह ने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व नगर पंचायत परशदेपुर के चेयरमैन ,सभासदों , सम्भ्रान्ति व्यक्तियों एवं पत्रकारों के साथ एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया।
अयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी लोगो को अपना परिचय दिया और सभी लोगो से मुलाक़ात की इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कैसे अमन चैन रहे इस मुद्दे ओर विस्तार से चर्चा करी।थानाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले वक्त में महाशिवरात्रि और होली का त्योहार है उसके बाद फिर लोक सभा चुनाव आ जायेगा।सभी लोग त्योहार को मिलजुल कर आपसी भाईचारे से मनाये जिससे त्योहार का मज़ा दुगना हो जाता है।ये त्योहार खत्म होते ही लोकसभा चुनाव आ जायेगा आप सभी लोगो की ज़िम्मेदारी है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाहें न फैलने पाये आप सभी लोग ज़िम्मेदार लोग है जैसे ही अफवाहे फैले आप लोग उस पर रोक लगाये क्योकि टेक्नोलॉजी का ज़माना है अफवाहे ज़्यादा देर तक टिक नही पाएंगी।इसके अलावा थानाप्रभारी ने सभी असलहा धारियो से अपील करी की चुनाव से पहले सभी लोग अपने असलहे जमा कर दें।थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र मे अमन चैन कायम रखने व आने वाले चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने मे नगर पंचायत परशदेपुर के चेयरमैन,सभी प्रधानो, सम्भ्रान्ति व्यक्तियो व पत्रकारों से चुनाव मे सहयोग करने की अपील किया इस मौके पर चौकी प्रभारी नारायण कुशवाहा,चेयरमैन विनोद कौशल,नरेन्द्र बहादुर सिंह,जमाल अख्तर,ज्ञानेन्द्र सिंह, हसन गुलाम,सैयद हैदर नक़ी,आशू जयसवाल सहित क्षेत्र के सभी प्रधानगण व सम्भ्रान्ति लोग एवं क्षेत्र के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleट्रैक्टर ने मारी कार में जोरदार टक्कर ,7 लोग गम्भीर रूप से घायल
Next articleचचेरी बहन से युवक डराकर उसके साथ 5 महीनों तक करता रहा दुष्कर्म