थाने पर शोपीस न बने लेखपाल, क्षेत्र में भी जाएं : डीएम

156
Raebareli News: थाने पर शोपीस न बने लेखपाल, क्षेत्र में भी जाएं : डीएम

रायबरेली। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने डीह थाना पहुंच कर उपस्थित लेखपालों की क्लास ली और कहा कि चार घंटे तक शोपीस की तरह थाने पर ही न डटे रहे। प्रात: 9:30 बजे से 10 बजे तक समाधान दिवस में आ जाएं और प्रार्थना पत्र को लेकर टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण कर फीड बैक भी लें। जिससे मामले का सही ढंग से निस्तारण हो सके। मौके पर एसीओ की अनुपस्थिति के कारण नाराजगी जताई। कल्लू निवासी परशदेपुर वार्ड नं. 10 ने चौकी पर खेत की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत, पीर मोहम्मद, वली मोहम्मद, अब्दुल रहमान के खिलाफ तहरीर दी थी परंतु निस्तारण न होता देख कल्लू ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने फरियादी कल्लू को फोन कर जमीन के बारे में जानकारी की परंतु कल्लू ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कई दिनों से दौड़ रहे हैं परंतु अभी तक मामले का निस्तारण नही हुआ। एसआई श्याम चंद्र यादव को मामले के बारे में हिदायत दी व संबंधित लेखपाल संतलाल को डीएम ने कहा कि मौके पर पहुंच कर जमीन की जांच कर निस्तारण करें। समाधान दिवस में 14 मामले आए जिसमें एक मामले का निस्तारण मौके पर हुआ। इस मौके पर एसडीएम सलोन आशीष कुमार सिंह, एसआई श्याम चंद्र यादव, पीयूष सिंह, प्रिंस सोनकर, अमन वर्मा, लेखपाल उमेश कुमार वर्मा, संत लाल, प्रशांत मिश्रा, प्रदीप सिंह, आलोक सिंह, संदीप साहू, अतुल, विक्रम, दीपक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Previous articleरैली निकाल बच्चों ने किया एड्स के प्रति जागरूक
Next articleमहिला से नशेड़ी ने किया रेप का प्रयास