दबंगों से परेशान महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

121

ऊंचाहार (रायबरेली)। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग का है जहां की रहने वाली सीमा पत्नी हरकेश ने थाना कोतवाली ऊंचाहार में दिए तहरीर में बताया कि गांव के ही मधई पुत्र पितई ने उसके आने जाने वाले रास्ते पर मिट्टी व घूरा लगाकर रास्ते को पूरी तरीके से बंद कर दिया है विरोध करने पर मारपीट लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं और कहते हैं तुमको जो करना हो कर लो साथ ही पीड़िता ने बताया कि जो रास्ता है वह हमारी भूमि धरी गाटा संख्या 47 26 का रकबा 0.10 10 जो हमारी खतौनी में हमारे ससुर के नाम दर्ज है और हमारे ही भूमि धरी चक से रास्ता गया है जमीन हमारी होने के बावजूद हमें उस रास्ते से नहीं जाने दिया जा रहा है और उसे बंद कर दिया गया है साथ ही पीड़िता ने बताया कि इससे पूर्व में हमने इसकी शिकायत की थी तब राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर गई थी और रास्ता को खुलवा दिया था उसके बाद अब दोबारा दबंग ने रास्ते को बंद कर दिया है।

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleइंसानियत का पैग़ाम देता कर्बला का वाक़या-कामाक्षा सिंह
Next articleसरकार के दावों की पोल खोलती ग्राम पंचायत सवैया राजे में बनी सड़कें