दबोचा गया दो साल से फरार 25 हजार का ईनामी

232

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत हरचंदपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। अपने नेटवर्क के जरिए हरचंदपुर थानाध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता ने गैंगरेप व दलित एक्ट के मामले में दो साल से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अभियुक्त जयप्रकाश गिरी पुत्र श्री राम गिरी निवासी सोममऊ डिघौरा थाना हरचंदपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त मुकदमे के सिलसिले में किसी से मिलने आया था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। क्षेत्राधिकारी महाराजगंज गोपीनाथ सोनी ने पकड़े गए अभियुक्त की जानकारी देते हुए बताया कि जय प्रकाश गिरी को रहवां क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। उस पर गैंगरेप व दलित एक्ट के मामले दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से लखनऊ में कुम्हार मंडी तेलीबाग थाना क्षेत्र पीजीआई के अंतर्गत दिहाड़ी पर मजदूरी का काम करता था, और वहीं फुटपाथ पर सो जाता था। उन्होंने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता के अलावां उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, फरीद खान, नरेंद्र कुमार सिंह और कांस्टेबल मनोज कुमार यादव का भी योगदान है।

Previous articleआईजी सुजीत पाण्डेय ने की एसपी के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना
Next articleसरलता की मिशाल सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला