दलितों का उत्पीड़न कर रही भाजपा: सावित्री बाई फूले

237

रायबरेली। विधान सभा बछरावां क्षेत्र के पड़ीरा कलां संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडर की 20 फिट की आदमकद मूर्ति का अनावरण बहराइच की सांसद सुश्री सावित्री बाई फूले एवं संजय कुमार पासी ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का 51 किलों की माला पहनाकर कार्यक्रम संयोजक खुशीराम रावत एवं देशराज पासी, श्रीपाल, रमेश राजवंशी द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद सावित्री बाई फूले ने केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे प्रहार किये। उन्होनें उपस्थित जनसमूह से हाथ उठवाकर भाजपा को वोट न देने की अपील की। सांसद ने कहा कि दलित समाज का उत्पीड़न केन्द्र व प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार कर रही हैं, हमें अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए अब स्वयं आगे आने होगा। बाबा साहब अम्बेडकर का परिवार कबीर पंथी विचारधारा का था। विशिष्ट अतिथि संजय कुमार पासी ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर को कोलबिया विश्वविद्यालय ने एलएलडी और उस्मानिया विश्वविद्यालय ने डी.लिट की मानद उपिधयों से सम्मानित किया था। श्री पासी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजादी के पूर्व तक बाबा साहेब अंबेडकर भले ही पूरी तरह से राजनीति में नहीं आए थे वे समाज में दलितों के उत्थान के लिए लगातार कार्यरत थे, इसके बावजूद बाबा साहेब की तत्कालीन सियासत और वक्त दोनों पर पूरी नजर थी। वे लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उनके बड़े नेताओं महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू की गलत और सही नीतियों की आलोचन कर रहे थे। यहां तक कि मुस्लिम लीग के मोहम्मद अली जिन्ना को भी उन्होनें नहीं बख्शा था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. सुशील पासी, डा. प्रशान्त रावत, मूर्तिकार रमेश राजवंशी, राम समुझ पासी, लोधे पासी, अनुज पासी, सोनू पासी, चेला पासी, सोनू राजसवंशी, राजकमल पासी, शीतलादीन रावत, श्रीपाल रावत, अजय पासी, प्रेमचन्द्र रावत, सचिन पासी, चन्दन सोनकर सहित तमाम महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।

Previous articleरोटरी क्लब के समागम में वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान
Next articleदुर्गा इण्टर कालेज के बच्चों ने देखी साइंस सिटी