सलोन (रायबरेली)। दलित के घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने एवं छप्पर जलाने के मामले में पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।घटना के बाद पीड़ित लगभग तीन माह से कोतवाली पुलिस के चक्कर लगा रहा था।जिसके बाद पीड़ित ने जिकाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को शिकायत की थी।सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया बाजार निवासी राम खेलावन निवासी स्वर्गीय बुधई ने भाजपा नेता और उनके साथियों के विरुद्घ गम्भीर आरोप लगाया है।पीड़ित के मुताबिक सी0पी0 सिंह अपने साथियों के साथ 30 सितम्बर 19 को जमीन के बाबत 51 हजार रुपये मांगने पहुँचे थे।पैसे देने से मना करने पर उसकी पत्नी को आरोपियों ने 3 अक्टूबर 19 को घर मे घुसकर मारना पीटा था।महिला ने विरोध किया तो घर मे तोड़फोड़ करने लगे।और मेरे घर के छप्पर में आग लगा कर जला दिया।वंही इस मामले में सी0पी0सिंह ने बताया कि पीड़ित का आरोप बेबुनियाद है। क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया की मामला संज्ञान में है।मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।सलोन कोतवाल राम अशीष उपाध्याय ने बताया की पीड़ित युवक की तहरीर पर सीपी सिंह, आनंद सिंह, शिवकांत ओझा, गुड्डू पांडे एंव दो अज्ञात के विरुद्ध धारा 147 ,323, 504, 506, 434, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट