डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रायपुर टप्पा हवेली गांव में दहेज की खातिर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर देने के आरोप में मृतका के भाई द्वारा डलमऊ कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पति व दो देवर और सास कुल 4 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रायपुर टप्पा हवेली ग्राम निवासी रेशमी देवी उम्र लगभग 25 वर्ष की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत पर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर लुक ग्राम निवासी मृतका के भाई बबलू द्वारा डलमऊ कोतवाली में तहरीर देकर पति के साथ परिवार के अन्य चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है मृतका के भाई बबलू ने तहरीर देकर बताया कि रेशमी देवी का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व मुकेश कुमार के साथ हुआ था और विवाह के कुछ दिनों के बाद पति के साथ अन्य ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग करने लगे और मांग पूरा ना होने पर मारते पीटते थे जिस के क्रम में शनिवार को पुनः ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग करते हुए मारा-पीटा और रेशमी देवी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि मृतका के भाई बबलू की तहरीर के आधार पर मृतका के पति मुकेश कुमार के साथ देवर रोहित कुमार और मोहित कुमार तथा सास चरुआ देवी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
विमल मौर्य रिपोर्ट