दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को जिन्दा जलाया

217

मृतका की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में महिला को दहेज
उत्पीडऩ में आग से जलाकर मार डालने की घटना प्रकाश में आयी है। मृतका के
पिता ईश्वरदीन पाल पुत्र स्व. गंगाराम पाल निवासी गुलालखेड़ा मजरे
तेजगांव थाना सरेनी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुए बेटी के
ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अपनी लडक़ी रमलेश (22) का
विवाह 11 मई 2015 दिन बुधवार को हिन्दू रीति-रिवाज से ग्राम जगन्नाथपुर
थाना सरेनी के रमेश पाल पुत्र ठाकुरदीन पाल के साथ किया था तथा शादी में
लगभग चार लाख रुपये खर्च भी किए थे। किंतु दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने
के कारण पति रमेश कुमार, जेठ सुरेश कुमार, ससुर ठाकुरदीन, सास राजरानी,
जेठानी विशुन कुमारी आय दिन मारते पीटते व प्रताडित करते चले आ रहे थे
जिसकी शिकायत मेरी लडक़ी मुझसे व परिवार से करती रहती थी परंतु सभी लोग
यही समझाते थे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब बुधवार नागपंचमी के अवसर पर
मैं अपनी लडकी को विदा कराने आया तो मोटर साइकिल को लेकर मेरी लडक़ी को
मेरे सामने ही डांटा फटकारा तथा मुझसे भी विवाद किया और सभी लोगों ने
धमकी दी कि जब मोटर साइकिल लेकर आना तो तभी अपनी लडक़ी को ले जाना। उसी
दिन से मेरी लडक़ी के साथ उक्त लोग मारपीट कर रहे थे। साथ ही साथ यह भी
आरोप लगाया कि आज बीती रात को एक राय होकर उपराक्त लोग व रमेश के बहनोई
बुद्धीलाल व बहन जमुना देवी पाल निवासी रानीखेड़ा थाना सरेनी ने जलाकर
मार दिया तथा मेरी लडकी के ही कमरे में लिटा दिया है। कमरे की स्थिति को
देखते हुए प्रतीत होता है कि लडक़ी को कही अन्यत्र आग से जलाकर मारकर कमरे
में रखा गया है। लडक़ी के पिता ने कहा कि मुझको जब गांव वालों के द्वारा
सूचना मिली तो पूरी तरह अवगत होकर थाना आया हूं। जब इस मामले में सरेनी
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह से जानकारी ली गयी तो उन्होंने
बताया कि तहरीर मिलते ही मामला पंजीकृत कर लिया गया है और हत्या के आरोपी
पति, सास, ससुर व जेठ को हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया है, घटित
घटना में उचित कार्यवाही की जा रही है।

Previous articleहादसे में वृद्धा की मौत, युवक गंभीर
Next articleप्रेरकों की बात विधान सभा में रखने की मांग