दिवंगत पत्रकार को याद कर छलछला आई आंखें

116

रायबरेली। वरिष्ठ पत्रकार स्व. दिलीप सिंह की स्मृति में रायबरेली क्लब के में भावांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कई समाजसेवी संगठनों, पत्रकारों, शिक्षकों, राजनेताओं, अधिवक्ताओं, व्यापारियों तथा प्रशासन के अधिकारियों ने उपस्थित श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने कहा कि किसी समाजसेवी का इस तरह अचानक जाना बहुत ही खलता है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति रचनाकार होता है हर जगह उसकी रचना झलकती है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी एक विशिष्ट पहचान रही है। राना बेनी माधव स्मारक समिति के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह ने कहा कि दिलीप सिंह किसी की भी सहायता, निजी स्वार्थ के परे होकर करते थे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मृत्यु एक शास्वत सत्य है। दिलीप का जाना हम सब की व्यक्तिगत क्षति है। विनोद सिंह गौर ने कहा कि जीवन एक कला उस कला में स्वर्गीय दिलीप सिंह पारंगत थे। सामाजिक कार्यों से उनका बहुत जुड़ाव था। वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह का असमय चले जाना हम सब के लिए बेहद कष्टकारी है। पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ओपी यादव ने कहा कि व्यक्ति की वास्तविक आयु वह नहीं होती जो वह जीता है, बल्कि वह होती जो वह मृत्यु के बाद अपने कर्मों से जीता है। दिलीप सिंह के सुकर्म जनपद याद करता रहेगा। जय सिंह सेंगर, डा. मधुसूदन मिश्र, बैसवारा विकास समिति अध्यक्ष के मुकेश सिंह, अशोक शर्मा, शिव मनोहर, राधेरमण त्रिपाठी, शशिकान्त शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, सूर्यकान्त मिश्र, विनय द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह, राकेश सिंह भदौरिया, हरिहर सिंह एसपी सिंह सभासद, राधेश्याम कर्ण, डॉ. विवेकानन्द त्रिपाठी, सुनील भदौरिया आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावाजंलि दी। इस अवसर पर अम्बरीश सिंह, रजनीश सिंह, प्रदीप सिंह, अनुभव स्वरूप यादव, दीपक यादव, धीरज श्रीवास्तव, संजय राठौर, राजीव सिंह, महेन्द्र सिंह, रमेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Previous articleरेलवे ट्रैक पर मिले युवक और युवती के शव
Next articleचौहान गुट का हुआ विस्तार, हरमंदर बने जिलाध्यक्ष