रायबरेली –उच्च न्यायालय के आदेश व शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधिक संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के सुविधाजनक तरीके से पंजीकरण हेतु जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, अनपढ़ श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र में जनसुविधान केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों के आनलाइन पंजीकरण कराने हेतु जनसेवा केन्द्र का प्रयोग किया जाए तथा इसका ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट