दिव्यांगजनों को मतदान हेतु जागरूकता करने के लिए जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किये गये शिक्षक बृजेश

138

रायबरेली: डीह जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समेकित शिक्षा इकाई के विकास खंड डीह में कार्यरत विशेष शिक्षक बृजेश यादव को उनके द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया , शिक्षक द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए तहसील सलोन के विकास खंडों में दिव्यांग जनों के साथ कई रैलियों व गोष्ठियों के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया गया है , जिससे शिक्षक को दिव्यांग मित्र की भूमिका निभाने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ राजेश कुमार प्रजापति उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी . एन सिंह ,पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह , मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ श्रेया , जिला दिव्यांग अधिकारी रोहित सिंह , प्रभात बाजपेयी सहित कई उच्चाधिकारी व लगभग पांच हजार दिव्यांग महिला मित्र उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदया ने सभी से शत प्रतिशत नामांकन करने करवाने की अपील की , कार्यक्रम का संचालन एस एस पांडेय द्वारा किया गया। शिक्षक के सम्मानित होने पर विनय मौर्य , शिवकेश तिवारी , लोकेश दुबे , दिनेश सिंह , शैलेन्द्र यादव , विवेक शुक्ला , धीरज श्रीवास्तव , महेश मोदनवाल , श्रीराम आदि साथी शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleश्री राम दूत बालाजी परिवार द्वारा12 वां विशाल भंडारा व भव्य जागरण का हुआ आयोजन
Next articleनीम के तने पर आरा चला अधकटा खड़ा है पेड़ पास से गुजर रही ग्यारह हज़ार विद्युत लाइन हो सकता बडा हादसा