रायबरेली। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने अपनी मांगो पर अटल रहते हुए भीख मांगना जारी रखा है। हाथी पार्क स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन प्रारम्भ करने से पूर्व दलित समाज के मसीहा बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर निरंकुश पालिका के तानाशाह अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। संघ के प्रांतीय महामंत्री दिनेश बाल्मीक की अगुवाई में महिला, पुरुष सफाई कर्मचारियों ने कचेहरी रोड, डिग्री कालेज चैराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर में भीख मांगी, तत्पश्चात शहीद चैक पर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। जिलाध्यक्ष शिवशंकर बाल्मीक ने बताया की आज के भीख मांगों आंदोलन से पांच सौ सोलह रुपए कि धनराशि एकत्र की गयी। उन्होंने बताया की साप्ताहिक बन्दी व तहसील दिवस का असर हमें मिलने वाली भीख पर भी रहा। नगर अध्यक्ष चन्दन बाल्मीक ने बताया की भीख मांगों आंदोलन के उपरान्त कुम्भकर्णीय नींद में सोये पालिका प्रशासन को जगाने व अपनी मांगों को मुखर आवाज देने के लिये सफाई कर्मचारी नगर पालिका का पुतला फूंकंेगे। जिसकी रणनीति तय करने को बैठक बुलाई जायेगी। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री दिनेश बाल्मीक, नगर सचिव सुनील बाल्मीक तथा भारी की संख्या में महिला व पुरुष सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।