दूसरों के घर में रोशनी करने वाले के जीवन मे छा गया मौत का अधेरा

48

बछरावॉ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र अंतर्गतअटरा गांव के विनीत कुमार बाजपेई पुत्र वीरेंद्र कुमार बाजपेई उम्र लगभग 32 वर्ष अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी का कार्य करते थे क्योंकि स्वभाव से बहुत सहज व सरल प्रवृत्ति के होने के कारण गांव में यदि कोई बुला लेता था तो उसके काम के लिए चले जाते थे ऐसा ही मामला कल लगभग 4:00 बजे के आसपास गांव में रहने वाले खालिद पुत्र जाहिद बुलाने के लिए आए और यह कहा की हमारे घर का पंखा नहीं चल रहा है थोड़ा देख लो शायद विनीत को यह नहीं पता था कि आज का दिन उसके जीवन का आखिरी दिन है पंखा बनाते समय बिजली का ऐसा झटका लगा की मौके पर ही मृत्यु हो गई वह अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं।परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। विनीत अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था । उसकी मौत से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।

रिपोर्ट-अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह

Previous article181 जोड़ो में 09 मुस्लिम जोडे हुए एक दूजे के जीवन साथी
Next articleस्वच्छता अभियान के साथ साथ नए सत्र का शुभारंभ