देशद्र्रोह है बापू की हत्या का नाट्य चित्रण : द्विवेदी

88

रायबरेली। उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारतीय हिन्दू महासभा के सदस्यों द्वारा बापू के चित्र पर गोली चलाकर उनकी हत्या के नाट्य चित्रण व नाथूराम गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण की घटना में उच्चस्तरीय जांच एवं दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई।  व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता आशीष द्विवेदी ने कहा की बापू की हत्या का नाट्य चित्रण देशद्रोह है। गांधी के देश में गोडसे समर्थकों का सिर उठाना और उन पर कोई कार्यवाही न होना इस बात का प्रमाण है कि गांधी, सुभाष, नेहरू की स्म्रतियां मिटाने का कुचक्र रचा जा रहा है। यह राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो, जो नजीर बने। नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा एवं महिला अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़ ने संपूर्ण घटना को मानसिक दिवालियापन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि अराजक लोगों का समाज को त्याग करना चाहिए। इस अवसर पर जीतेन्द्र सिंह, सुरेश मिश्रा, अजीत सिंह, अमनदीप सिंह बग्गा, विजय सोनकर, राजकुमार आर्या, राजीव राज, दिलदार राईनी, सुमित चौबे, जुबैर राईनी, अली मियां, नीलेश चौबे, फरीद अहमद, अगम तनेजा, मनोज दुबे आदि उपस्थित रहे।

Previous article15 हजार का ईनामी वाहन चोर गिरफ्तार
Next articleकलक्टर से मिली वर्ल्ड रिकार्ड विजेताओं की टीम