दो गज की दूरी मास्क हैं जरूरी वाला नियम जिले में सरकारी दफ्तर और बाजार में नही है लागू….

142

रायबरेली- कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद लोग बाजारों में कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। मार्केट में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। वहीं दुकानों पर सरेआम नियमों की अनदेखी की जा रही है। हालांकि प्रशासन बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घण्टाघर चौराहा, सूपर मार्केट, रेलवे स्टेशन रोड़ पर लोगों के चालान काटे। प्रशासन का कहना है कि सरकार की ओर से आदेश मिलने पर होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाएगी। बात करी जाए सरकारी दफ्तरों की तो वहां भी लापरवाही देखने को मिल रही है सरकारी कर्मचारि भी बिना मास्क के काम रहे हैं और बाहरी लोग भी बिना मास्क के सरकारी दफ्तरों में आ जा रहे हैं हा दफ्तरों कर दरवाजो पर मुंह चिढ़ाने के लिए जरूर आपको लिखा मिल जाएगा ‘बिना मास्क प्रवेश वर्जित’लेकिन ये केवल पढ़ने के लिए है न कि उसका पालन करने के लिए।
जिले में पिछले करीब 20 दिन से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही भी साफ देखने को मिल रही है। मार्केट में लोग बिना मास्क लगाए घूमते दिखाई दिए। सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी की जा रही है। यही वजह से कोरोना के मामला में इजाफा हो रहा है। उधर गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर होली पर बड़े कार्यक्रम करने पर रोक लगाई है। जिला प्रशासन का कहना है सरकार की ओर से लगातार सख्ती करने के आदेश जारी किए जा रहे लेकिन बाजार में लोगो कोरोना का कोई डर नहीं हैं बिना मास्क के लोग खुलेआम घूम रहे है प्रशासन को कोरोना को लेकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी करना चाहिए,अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही करी जाती है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमुख्यमंत्री जी अभी मैं हूँ जिंदा….ग्राम प्रधान व सचिव ने वृद्ध महिला को घोषित किया मृत
Next articleबेटियों के प्रवेश लेने पर सुकन्या समृद्धि खाते का पूरा भुगतान करेगा राइजिंग चाइल्ड स्कूल