दो सौ कुंभकारो को 49 लाख का नि:शुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया

178

नसीराबाद (रायबरेली)। विकास खंड छतोह में गरीब कुंभकारो को आमदनी बढ़ाने के लिए शासन की ओर से ग्रामो उद्योग द्वारा दो सौ कुंभकारो को 49 लाख की लागत का नि:शुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया । वितरण समारोह में सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सलोन दलबहादुर कोरी व खादी एवं ग्रामो उद्योग के निदेशक आर एस पांडेय ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलोन भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी ने कहा कि प्रधानमंत्री चूंकि अति पिछड़ी जाति के है इसलिये उन्होंने गरीब का दर्द क़रीब से देखा व समझा है इसलिये उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार और गरीबो को पक्का मकान दिया है।दीदी स्मृति जी भी अमेठी संसदीय क्षेत्र के हर घर को रोजगार देने का काम कर रही हैं ।

उन्होंने कहा अति पिछड़े जाति के लोग भूमि पुत्र है। कुम्हारी कला ने कई देशो में अपनी पहचान छोड़ी है इस लिये भाजपा सरकार कुंभकारो को मिट्टी की समस्या का निदान करने हेतु हर गांवो में मिटटी के लिए तालाब का पट्टा दिये जाने का फैसला लिया है।खादी ग्राम उद्योग के निदेशक आर एस पांडेय ने कहा कि छतोह के कुंम्भकार विद्युत चालित चाक पा जाने से कुंभकारों की आमदनी मेंढाई गुना का इज़ाफा होगा । उन्होंने कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांच ब्लाको के दो सौ कुंभकारो को प्रशिक्षित किया गया हैऔर उन्हें प्रशिक्षण देकर 49 लाख की लागत से विद्युत चालित चाक दिया जा रहा है।कुंभकार उपकरणो में मिटटी तैयार कर सकते है यही नहीं बाद मे़ इन्ही कुंभकारों को सरकार प्रशिक्षण देने के लिए अन्य प्रदेशो में भी भेजेगी ।उन्होंने कहा भाजपा सलोन विधायक के अथक प्रयास से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूरे संसदीय क्षेत्र के आठ सौ कुंभकारो को प्रशिक्षित कर विदुत चालित चाक दिया जा रहा है।कार्यक्रम में सहायक निदेशक ए के मिश्रा,उत्थान सेवा समिति के निदेशक अनिल गुप्ता,करण दिवेदी विवेक त्रिपाठी बिंधादीन मौर्य बबन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम रिपोर्ट

Previous articleमहिला थाने में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में 8 मामलों में 3 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
Next articleडीएम ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण