देर रात के अंधेरे समेत दिन के उजाले में धरती का कलेजा चीरते जेसीबी मशीन से खनन माफिया
लालगंजःरायबरेली क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी खनन जारी है और जिम्मेदार चुपचाप बैठे हैं।जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वह रात के अंधेरे समेत दिन में भी जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी ढोने में जुटे हैं ।अभी तक क्षेत्र का ऐहार ही मिट्टी खनन के लिए बदनाम था लेकिन वर्तमान में कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज के पीछे जोरदारी के साथ मिट्टी खनन जारी है। शाम होते ही वहां जेसीबी पहुंच जाती हैं और सुबह तक आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियो से मिट्टी ढ़ोई जाती है।इन लोगों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिसके चलते यह सब मनमाने होकर खुलेआम खनन में जुटे हैं ।इसे सेटिंग सेटिंग कहें या किसी का वरदहस्त कि इन्हें न तो खनन विभाग का डर है न ही पुलिस और तहसील प्रशासन का। क्षेत्रीय लेखपाल भी कभी खनन वाले स्थान को देखने तक नहीं जाते कि मिट्टी कहां से और किस आधार पर खोदी जा रही है। चर्चा है कि क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर क्षेत्र में तैनात वर्दीधारियों तक की सेटिंग सेटिंग होने के चलते ही मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं और यह बेखौफ होकर मिट्टी खुदाई से लेकर ढ़ुलाई तक किया करते हैं ।एक ओर अवैध मिट्टी खनन से जहां सरकार की मंशा को पलीता लग रहा है वहीं राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है ।यही खनन यदि खनन विभाग से अनुमति लेकर किया जाए तो मिट्टी खुदाई की रॉयल्टी जमा करनी होगी एक ओर खनन माफिया रॉयल्टी के रूप में राजस्व की चोरी कर रहे हैं तो दूसरी ओर कार्रवाई न होने से इनके मन से पुलिस प्रशासन का भय समाप्त होता जा रहा है ।कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज के पीछे हो रहे अवैध मिट्टी खनन की बाबत उप जिलाधिकारी विनय मिश्र का कहना है कि वह मामले की जांच कराकर खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराएंगे ।अब देखना यह है कि यह सिर्फ आश्वासन बनकर रह जाता है या खनन माफियाओं पर कार्रवाई भी होती है।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट