धर्मार्थ सामाजिक एवं जनहित प्रयोजननार्थ ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

67

बछरावां (रायबरेली)। धर्मार्थ सामाजिक एवं जनहित प्रयोजनार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष राम हर्ष वर्मा व उनके सहयोगियों ,उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ,महासचिव राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष रामकुमार सैनी ,सचिव बृजपाल के द्वारा सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बाबा माधव दास विद्यापीठ लालगंज रोड बछरावां में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर 9 नव जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है इस विवाह कार्यक्रम में 9 जोड़ों (1 )धर्म प्रकाश पुत्र श्री नन्हा निवासी किला मुहल्ला नगर पंचायत चुनाव रायबरेली का विवाह कुमारी गीता पुत्री राम अवतार अमान खेड़ा शिवली शिवगढ़ रायबरेली के साथ (2)प्रदीप पुत्र राजेश कुमार निवासी अमान खेड़ा शिवली शिवगढ़ रायबरेली का विवाह कुमारी निशा पुत्री स्वर्गीय रामेश्वर धरौली सहावर हैदरगढ़ बाराबंकी के साथ (3)उमेश पुत्र श्री बैजनाथ निवासी मिरक नगर लखनऊ का विवाह कुमारी सोनम पुत्री सोहन लाल निवासी शेखपुर समोदा बछरावां रायबरेली के साथ (4) हरिनंदन पुत्र रामसेवक निवासी तेरा पुरसोली सांडी सवायजपुर हरदोई का विवाह कुमारी ललिता पुत्री रमेश निवासी शीतला बकस खेड़ा हिलौली उन्नाव के साथ(5) विनोद पुत्र राम अवतार निवासी चितवनिया शिवगढ़ रायबरेली का विवाह कुमारी गुड़िया पुत्री श्री बाल जहांगीराबाद बछरावां रायबरेली के साथ (6)पंकज गौतम पुत्र श्री राम दास निवासी टांडा शेखपुर समोध बछरावां रायबरेली का विवाह कुमारी रेनू श्री राम लोटन निवासी छत्ता सिंह का पुरवा रायबरेली के साथ (7)अमित कुमार पुत्र श्री रामनाथ मोहनखेड़ा नीमटीकर बछरावां रायबरेली का विवाह कुमारी प्रियंका पुत्री संत राम कुमानी खेड़ा सोहन अलीगंज लखनऊ के साथ (8)आशीष कुमार पुत्र राम फल निवासी बछु पुर बछरावां रायबरेली का विवाह कुमारी आराधना देवी पुत्री स्वर्गीय राम पियारे निवासी ग्राम बिशुनपुर बछरावां रायबरेली के साथ (9)मनीष कुमार पुत्र रामाआसरे निवासी फतेहपुर बाराबंकी का विवाह शिल्पी पुत्री स्वर्गीय महादेव निवासी रामपुर सिधौली रायबरेली के साथ संपन्न कराया जा रहा है इस अवसर पर राम हर्ष वर्मा व उनके सभी साथियों तथा महिला वालंटियर इस शादी कार्यक्रम में सहयोग कर रही हैं।

अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह रिपोर्ट

Previous articleसदर कोतवाली पुलिस की धरपकड़ अभियान से अपराधियों में खौफ
Next articleहम जवाब पत्थर से देंगे कर देंगे बर्बाद, ईंट से ईंट बजा देंगे फिर न होंगे आबाद