धर्मेंद्र पाठक बने सरकारी वकील वकीलों ने मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

97

ऊंचाहार (रायबरेली)। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा लालगंज, ऊँचाहार ,सदर, महाराजगंज, सलोन, डलमऊ तहसील में सरकारी वकील की नियुक्त की जिससे वकीलों में काफी खुशी की लहर है प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊँचाहार तहसील के ग्राम पूरे भद्दी मजरे पचखरा के रहने वाले एडवोकेट धर्मेश पाठक पुत्र श्रीनाथ पाठक को जिलाधिकारी द्वारा ऊँचाहार का सरकारी वकील नियुक्त किया गया जिससे वकीलों में काफी खुशी है जब से यह खबर आई है तब से एडवोकेट धर्मेश पाठक को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है लोग फोन के माध्यम से वह तहसील परिसर में पहुंचकर धर्मेश पाठक को बधाई दे रहे हैं साथ ही वकील धर्मेश पाठक का मुंह भी मीठा करा रहे हैं बता दें कि एडवोकेट धर्मेश पाठक कई वर्षों से ऊँचाहार तहसील में वकालत कर रहे हैं उनके अच्छे व्यवहार और काम करने के तरीकों को लेकर उन्हें जिलाधिकारी द्वारा यह सम्मान दिया गया है बातचीत के दौरान धर्मेश पाठक ने कहां की उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा वह इमानदारी के साथ उसका निर्वाहन करेंगे इसी तरह लालगंज तहसील से शैलेंद्र कुमार तिवारी, रायबरेली सदर से भारत लाल शुक्ला, महाराजगंज तहसील से राजेश कुमार मौर्य, सलोन तहसील से अनिल कुमार श्रीवास्तव, डलमऊ तहसील से महेंद्र कुमार को सरकारी वकील नियुक्त किया है।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब तहसीलदार डलमऊ ने अवैध खनन करते हुए पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली
Next article7 महीने से मानदेय न मिलने पर भुखमरी की कगार पर पहुँचे शिक्षक