रायबरेली
कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में एडीएम प्रशासन राम अभिलाष अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद की अध्यक्षता में समस्त धर्म गुरुओं संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक आगामी त्यौहार के मद्देनजर आहूत की गई एडीएम प्रशासन ने बताया कि शासन ने त्यौहार के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसका सभी को अनुपालन करना होगा कोरोना महामारी की वजह से सावन मास में शिव मंदिरों में एक बार में 5 व्यक्ति से अधिक जल नहीं चढ़ा सकेगा 1 अगस्त को पड़ने वाले बकरीद त्यौहार में भी मस्जिदों में पांच व्यक्ति ही नमाज अदा कर पाएंगे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह साल जीवन बचाने का त्यौहार है यदि जीवन होगा तो आगे हर त्यौहार उसी प्रकार धूमधाम से मनाए जाएंगे उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहां की अभी से सभी छोटे बड़े मंदिरों में समस्त जानकारियों का सूचना पट्ट लगा दिया जाए इस मौके पर समस्त धर्मगुरु मौलाना सुहैल, अवतार सिंह छाबड़ा, इमाम अली, मोहम्मद अहमद, राजेंद्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल सहित सभी प्रमुख मंदिरों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट