धान क्रय केंद्र लोदीपुर उतरावाँ लक्ष्य से कोसों दूर

73

रायबरेली (लालगंज)। क्षेत्र- सरकारी धान क्रय केंद्र लोदीपुर उतरावाँ लक्ष्य से कोसों दूर पीसीएफ विभाग द्वारा संचालित सहकारी समिति लोदीपुर उतरांवा में धान क्रय केंद्र बनाया गया क्रय केंद्र अपने लक्ष्य से कोसों दूर चल रहा धान की खरीद भी बेहद धीमी है। अभी तक लक्ष्य का आधा धान भी नही खरीदा जा सका है। पीसीएफ विभाग के इस धान खरीद केंद्र में बोरे तो उपलब्ध है लेकिन धान बेचने वाले किसानों का अता पता नही है। बृहस्पतिवार को केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। जबकि सरकार द्वारा कामन धान का रेट 1815 रुपए प्रति कुंटल एवं ग्रेड ए 1835 रुपए प्रति कुंतल का रेट रखा है। केंद्र पर मौजूद सहायक जीतेंद्र कुमार ने प्रभारी से फोन पर जानकारी ली केंद्र प्रभारी कृष्ण पाल वर्मा ने बताया कि हमारे समिति का लक्ष्य 10000 कुंतल खरीद का जबकि मौजूदा समय पर हमने 4000 कुंतल की खरीद पूरी कर ली है। सचिव केंद्र से नदारद रहे। समिति में लगे चैनल का ताला जरूर खुला रहा जबकि केंद्र पर एक भी किसान नहीं रहा केंद्र पर सहायक जीतेंद्र कुमार और चौकीदार मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों वन विभाग की टीम अवैध कटान पर नहीं लगा पा रही रोक ?
Next article..यह सलोन है अमन का यहाँ की फिजा में है शांति