महराजगंज (रायबरेली)। राज्य सरकार किसानों को राहत देने के लिए कर्ज माफी कर रही है। वहीं उनके धान का समर्थन मूल्य को बढ़ाकर भुगतान करने की बात कह रही है। दूसरी ओर धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को टोकन देने के नाम पर 100 रुपए प्रति कुन्तल अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं व्यापारी का धान पैसा लेकर बेधडक तौलवाया जा रहा है। किसान शिकायत करते हैं तो उनके धान की तौल रुकवा दी जाती है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस मे बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी राशिद खां ने की है। तहसील दिवस में दिये हुए शिकायती पत्र राशिद खा पुत्र मुस्ताक अहमद खां ने बताया कि अंकित कुमार मिश्रा सरकारी गल्ला मंडी में कार्यरत है। मुझे धान तौलने के नाम पर आजकल करते हुए कई दिन तक दौड़ाया और प्रति कुंतल के हिसाब से कमीशन मांग रहे हैं वही जब कमीशन नहीं दिया तो बताया कि आप दूसरे कांटा पर जाकर धान तौला दे। वही दूसरी तरफ धान खरीद केन्द्रों में किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है। तरह-तरह के नियम कानून बताकर उनसे वसूली की जा रही है। वहीं राशिद खा की शिकायत पर एमआई को जांच करने के आदेश दिए गए हैं।