रायबरेली। धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में आज अमावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से नेत्र शिविर का शुभारंभ पूर्व सदर विधायक स्व. अखिलेश सिंह की पत्नी वैशाली सिंह व समिति की अध्यक्ष देवांशी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अमावां ब्लॉक के विभिन्न गॉवों से आये हुए लगभग 250 नेत्र रोगियों के आँखों का परीक्षण किया गया तत्पश्चात ऑपरेशन हेतु 25 नेत्र रोगियों को जिला अस्पताल भेजा गया। समिति की अध्यक्ष देवांशी सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व. अखिलेश सिंह ने विगत 25 वर्षों से पूरे जनपद में नेत्र शिविरों के माध्यम से जनसेवा का कार्य कर रहे थे। उनके पिता द्वारा शुरू किये गए इस पुनीत कार्य को वह और उनकी माता वैशाली सिंह जारी रखेंगीं। देवांशी सिंह ने सभी समाजसेवियों, वरिष्ठजनों व जनमानस से अपील की है कि इस पुनीत कार्य में सहयोग करें। इस अवसर पर अमावां ब्लॉक प्रमुख भगौती सिंह, प्रधान तकिया राम खेलावन, प्रधान अमावां सुनील खां, प्रधान ओया अशोक कुमार, विजय सिंह, धुन्नी सिंह, महेश एवं कार्यक्रम समन्वयक जितेन्द्र कुमार एवं अरुण विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट