धूमधाम से मनाई गई चंद्रगुप्त मौर्य की 2365 वीं जयंती

513

ऊंचाहार रायबरेली
देश में चक्रवर्ती सम्राट अखंड भारत के निर्माता भारत को विदेशी दासता से मुक्त कराने वाले महानायक मौर्य वंश के संस्थापक राष्ट्र नायक चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की 2365 वीं जयंती ऊंचाहार क्षेत्र के जगहों पर मनाई गई लाकडाउन होने की वजह से लोगों ने घर पर ही परिवार के साथ चंद्रगुप्त मौर्य की फोटो पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई इसी तरह जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी पारस मौर्य ने अपने परिवार के साथ सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की फोटो पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई बातचीत के दौरान पारस मौर्य ने कहा की अखंड भारत के निर्माता विश्व के महानतम सम्राट जिन्होंने एक ऐसे भारत की नींव रखी जो न सिर्फ एक विशाल राष्ट्र था बल्कि समता समानता पर आधारित ऐसे शासन की नींव रखी जिसका दुनिया में कोई दूसरा उदाहरण नहीं महान सम्राट चंद्रगुप्त हमको यह सिखाते हैं कि व्यक्ति कोई कमजोर नहीं होता है हर व्यक्ति के अंदर एक सम्राट छुपा होता है बस जरूरत होती है उसको अपनी ताकत और अपने मूल्यों को पहचानने की और सम्राट चंद्रगुप्त हर व्यक्ति बन सकता है सम्राट चंद्रगुप्त जी ने दुनिया को यह दिखा दिया कि आप संसाधनों का रोना नहीं रह सकते व्यक्ति अगर चाहे तो दुनिया को बदलने के लिए कुछ भी कर सकता है क्योंकि मनुष्य में अपार शक्तियां होती हैं और सम्राट चंद्रगुप्त जी ने दिखाया कि अगर आपके अंदर जज्बा है तो आपके लिए कोई भी लक्ष्य छोटा पड़ सकता है किसी भी मंजिल को पा सकते हो सम्राट चंद्रगुप्त हमें यह प्रेरणा देते हैं कि हम अगर अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें और सही रास्ते पर चलें तो हमको अपनी मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता भारत की धरती धन्य है कि ऐसे महापुरुष यहां पर पैदा हुई है

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकोरोना योद्धाओं का चैयरमैन ने किया सम्मान, बाटी उन्हें सुरक्षा किट
Next articleलॉकडाउन के दौरान पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों की कानूनी मदद करेगा प्राधिकरण- सचिव