धूमधाम से मनाया गया नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम

19

महराजगंज रायबरेली
न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज सलेथू में नववर्ष की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को क्राफ्ट के माध्यम से सजाया भी गया। वही विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजीव सिंह के द्वारा अभिभावको एवं शिक्षकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। श्री सिंह ने बताया क़ी बीते वर्ष कोविड-19 के कारण छात्रों की पढ़ाई पूर्णतया जारी रखने के लिए विद्यालय द्वारा अनवरत ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाता रहा है। प्रधानाचार्य द्वारा यह जानकारी प्रदान की गयी की विद्यालय में नये शैक्षिक सत्र से सम्बन्धित प्रवेश फार्म दिनांक – 01 जनवरी से विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैै। इस कार्यक्रम में को-ऑर्डिनेटर श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, भूपेन्द्र शुक्ला, स्वप्निल शुक्ला, आलोक पाण्डेय, मंजली अवस्थी, दीपा मौर्या, पूजा श्रीवास्तव तथा अभिभावक राजकिशोर यादव, दिलीप तिवारी, सारिका मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleउत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नए वायरस स्ट्रेन से बचाव एवं जागरूकता अभियान चलाया
Next articleनारी सम्मान ही भारतीय जनता पार्टी की सर्वोत्तम प्राथमिकता -मोती सिंह