धूमधाम से मनेगा अन्तरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

350

तैयारियों को लेकर हुई वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक, रूपरेखा तय

रायबरेली। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में समिति के मुख्य संरक्षक डा. नरेश चन्द्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी एक अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की तैयारियों की घोषणा की गयी।
बैठक में समिति के अध्यक्ष के.एन. मिश्र ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के रायबरेली में गठन को तकरीबन एक दशक का समय हो रहा है। पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूरी एकजुटता से वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम उपलब्धियां अर्जित की और समिति का कारवां भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी  एक अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जायेगा। समिति के सचिव युगल किशोर तिवारी ने बताया कि एक अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी बी.पी. श्रीवास्तव को सौंपी गयी है। उनके निर्देश पर ही कार्यक्रम होगा। ‘वरिष्ठ दर्पण’ पत्रिका के सम्पादन व प्रकाशन की जिम्मेदारी विनोद सिंह गौर को दी गयी है। वे सम्पादन मंडल में चार अन्य विद्वानों का चयन कर सकते हैं। गौर ने कहा कि जो भी लेख, कविताएं व लेखन सामग्री देना चाहें वे 31 अगस्त तक उपलब्ध करा दें। जिन पांच वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान होना है, उनके चयन की जिम्मेदारी सुभाष चन्द्र को सौंपी गयी। उन्होंने सहयोग के लिए एक टीम बनायी, जिसमें शत्रुघ्न सिंह चौहान, चौधरी सुरेन्द्र नाथ सिंह, डी.के. वर्मा, अंजनी द्विवेदी और जयंती वर्मा को शामिल किया गया है। श्रवण कुमार सम्मान के पात्र व्यक्ति के चयन की भी जिम्मेदारी रहेगी। संरक्षक डा. नरेश चन्द्र ने समारोह की रीति-नीति की व्यवस्था की और नियम निर्धारण भी किया। संस्थापक सदस्य डा. हरिश्चन्द्र गुप्ता ने समारोह पर आने वाले बजट के संकलन पर भी सदन का ध्यानाकर्षण किया, क्योंकि समारोह में 75 से 80 हजार रुपए तक का खर्च आता है। इसी कड़ी में मासिक मिलन भी आयोजित हुआ। संचालन वी.के. अग्निहोत्री ने किया। ओम पाली क्लीनिक, पुलिस लाइन के संचालक व समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डा. राजेश शुक्ल को समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया। डा. राजेश ने इस मूल्यांकन के लिए समिति के प्रति धन्यवाद दिया।

Previous article‘नई रोशनी’ से महिलाओं में आ रही जागरूकता
Next articleअकेला ने बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर दिया अल्टीमेटम