महराजगंज रायबरेली।ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेथू में बड़े ही धूमधाम से विश्व हिंदी दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी भाषा में वर्णों के उच्चारण स्थान का पोस्टर बनाया गया।और निबंध प्रतियोगिता कराई गई वहीं विद्यालय के बच्चों शिवानी, सोमवती,प्रियांशी,बृजेश,अभिषेकदिवाकर ने अपनी कविता।हिंदू हैं मैं देश की आन हूं बान हूं शान हूं,जिसने हिंदी को अपनाया उसकी मैं पहचान हूं,हिंदुस्तान के माथे की बिंदी हूं,हा मैं हिंदी हूं। यही पूर्वजों का देती है तुमको ज्ञान प्रसाद,और तुम्हारे भविष्य को देगी शुभ संवाद,बनाओ उसे गले का हार।करो अपनी भाषा से प्यार। से सभी को सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता ने कहां की हिंदी भाषा को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से साल 2006 के बाद से इस दिवस को हर साल 10 जनवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।तथा विश्व भर में हिंदी भाषा के प्रचार के लिए 10 जनवरी 1975 को नागपुर में विश्व हिंदी सम्मेलन रखा गया था जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे।इस मौके पर शिखा,पुष्पावती,नितिन साधना आज शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
अशोक यादव रिपोर्ट