महराजगंज रायबरेली।
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए शिक्षा महकमे के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दौरान नकलचियों पर नकेल कसने को सीसीटीवी कैमरे भी परीक्षा केन्द्रों पर सजे देखे गए। उड़न दस्ते क़े रुप में उप शिक्षा निदेशक दीप चंद, सेक्टर मजिस्ट्रेट इन्द्र बहादुर यादव ने परीक्षा कक्ष में तलाशी ली तो वही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी एवं कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बारी बारी से परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करते देखे गए।
मंगलवार को शुरू हुई परीक्षा की प्रथम पाली में राजकीय विद्यालय हलोर में 389 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 9 छात्र अनुपस्थित रहे ,इंटर की परीक्षा में 10 छात्र अनुपस्थिति रहे 349 छात्रों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करायी । वहीं न्यू स्टेंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में हाई स्कूल में 28 छात्रों को छोड़कर 418 छात्रों ने तो इंटर में 16 अनुपस्थित के साथ 447 छात्रों ने परीक्षा दी। इसके अलावा स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की प्रथम पाली में 476 क़े सापेक्ष 452 तो वही दुसरी पाली में 235 क़े सापेक्ष 232 परीक्षार्थियों ने हिन्दी का पेपर दिया । वही राजकीय बालिका इंटर कालेज में हाई स्कूल में 402 क़े सापेक्ष 392 तो वही इंटरमीडियट में 317 क़े सापेक्ष 299 छात्राएं परीक्षा में बैठी । इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई गयी। ।
अशोक यादव रिपोर्ट