नगर की सीमा बढ़ाये जाने से ग्रामीणों में रोष, ज्ञापन न लेने से लोगो मे नाराज़गी

55

परशदेपुर (रायबरेली) नगर पंचायत परशदेपुर में दो ग्राम सभाओं के12 पुरवों को शामिल करने के विरोध में सुनगा ग्राम प्रधान प्रशांत सिंह और फागूपुर ग्रामसभा की प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव नगर पंचायत परशदेपुर के अधिशासी अधिकारी के ज्ञापन देने गए । अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा ज्ञापन नहीं लिया गया।जिससे लोगो में आक्रोश हैव्याप्त हो गया।शुक्रवार को सुनगा गांव के प्रधान प्रशांत सिंह व फागूपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव गांव के लोगों के साथ अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ल को ज्ञापन देने पहुंचे।गांव के लोगो का कहना था कि हम लोगो के गांव की अधिकतर ज़मीन कृषि योग्य है और हम लोगो का मुख्य व्यवसाय पशु पालन कृषि कार्य है अगर हम लोग नगर पंचायत में शामिल हो जाएंगे तो हम लोगो को जीविका चलाना मुश्किल हो जायेगा। ज्ञापन में दिनों गावो के प्रधानों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा गोपनीय तरीके से परसीमन कराया गया है जो कि गलत है।प्रधान प्रशांत सिंह ने बताया कि नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को अधिशासी अधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा था।पर अधिशासी अधिकारी ने ज्ञापन नहीं लिया।फागूपुर प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव ने बताया कि अब हम लोग ये ज्ञापन देने ज़िले के उच्चाधिकारियों के पास जा रहें हैं। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया ज्ञापन लेने के लिए मैं अधिकृत नही हूँ लोगों को भी नगर पंचायत के विस्तार से शिकायत है वे उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव के पास शिकायत करें।4

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleकिसान के बेटे ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट की परीक्षा
Next articleआखिर इस महिला प्रधान के कौन से कार्य से उसके गांव ही नही अपितु दूसरे गांव क़े लोग भी कर रहे सराहना