नगर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए किया गया सेनेटाइज़

75

परशदेपुर,रायबरेली
आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नगर पंचायत द्वारा कस्बे के चौराहो व गलियों को सेनेटाइज कराया गया व नगर के लोगो से अपील की गई कि वे घरों से बाहर न निकले। बुधवार को 
 अधिशासी अधिकारी  संजय कुमार शुक्ल और नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल ने अपनी अगुवाई में अपने कर्मचारियों के साथ खुद ही सड़को पर निकलकर  साकेत नगर,छाया स्कूल,कटरा बाज़ार,जिल्ला बाजार,मेंन चौराहे ,अंसार चौक पर दवा का छिड़काव कराकर सड़को और गलियों को सेनेटाइज़ किया गया।इसके अलावा कस्बे के सभी बैंकों को भी सेनेटाइज़ किया गया।
अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि हाइपोक्लोराइट नामक केमिकल का छिड़काव कराया गया है जिससे अधिकतर वायरस खत्म हो जाते है।इसके अलावा नियमित तौर पर नगर में छिड़काव होता रहेगा।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लोग अपने घरो से न निकले। नगर पंचायत की तरफ से लगातार साफ सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है और लोगो को लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleसमाजवादी पार्टी के युवाओ ने क्षेत्र में बाटे लंच पैकेट
Next articleजिलाधिकारी के निर्देशों में दो संचालक फेर रहे थे पानी,जिलाधिकारी ने दर्ज करवाया मुकदमा