परशदेपुर (रायबरेली)। नगर पंचायत परशदेपुर में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं दिव्यांग व्यकितयों के पेंशन हेतु शिविर का आयोजन 23 जनवरी बुधवार को किया जाएगा। बताते चले कि नगर पंचायत परशदेपुर में दिन बुधवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत परिसर में वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन बनाने के लिए फार्म भरे जाएंगे।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि 23 जनवरी को सभी विधवाएं, वृद्धा एवम दिव्यांग व्यक्ति अपने आवश्यक प्रपत्र सहित नगर पंचायत कार्यालय में आये, जिससे उनके पेंशन के फार्म भर कर ज़िले के सक्षम अधिकारी के पास भेज दिए जाए, जिससे सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिल सके। नगर के सभी सभासदों को भी इस पेंशन शिविर की जानकारी दे दी गई है और सभी सभासदो से कहा गया है कि आप सब सहयोग करे, जिससे अधिक से अधिक पात्र लोगो को लाभ मिल सके।जनता को जानकारी हो सके इसलिए माइक से मंगलवार को मुनादी भी करवा दी गई है, जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट