रायबरेली
लॉकडाउन के दौरान शहर को बेहतर बनाये रखने, जगह-जगह सैनिटाइज करने को लेकर कोरोना योद्धा बने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का शनिवार को छोटी बाजार में मोहल्ले वासियों ने शाल माला पहना कर सम्मान व स्वागत किया गया।
शनिवार को छोटी बाजार में तैनात सफाई कर्मचारियों,को सोशल डिस्टेंशिंग बनाते हुए सम्मानित किया गया। मोहल्ले वासियों ने कहा कि लॉकडाउन में सबसे बड़ी जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका की टीम की भी है। ऐसे में वे लगातार काम कर रहे हैं। आने वाले दिन भी चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसी स्थिति में नगर पालिका की जिम्मेदारी बढ़ गई है। नगर पालिका ने आश्वस्त किया की टीम शहर की जनता के हमेशा तत्पर रहेगी।
अनुज मौर्य/मोहित लखमानी रिपोर्ट