नदी पार करते वक़्त डूबने से एक बालक की हुई मौत

57

महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के पहरावा मे नैया पार करते समय डूबने से एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हसनगंज मजरे ओया निवासी दीपू पुत्र स्व. नन्द किशोर यादव (13) वर्ष अपने दोस्तों के साथ अवारा गौवन्शो को खदेड़ने पहरावा नैया के पास आया था, तभी नैया पार करते समय डूब गया।जिससे दीपू के साथ आये अन्य लड़को ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया ।जिससे वहां पर खेत पर काम कर रहे और जानवर चरा रहे दर्जनों लोग इकट्ठा हो गये और प्रधान को सूचना दिया ,जानकरी होने पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद नैया से शव को खोजा। इस दौरान किशोर की मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleभाजपा क़े पदाधिकारियों द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया गया
Next articleआखिर सहायक लेखाकार पर किसने लगाए गम्भीर आरोप