नन्हे मुन्हे छात्र / छात्राओं ने दिखाई ऐसी प्रतिभा लोगों ने दांतो तले दबाई उंगली

64

कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं विवेक वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संचालित हुआ खेल महोत्सव

रायबरेली। के0 डी0 मालवीय विद्या मंदिर परिसर में आज पंचम बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मारक खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ एवं दीप प्रज्ज्वलन विद्यालय चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव एवं सयुंक्त सचिव रजतिमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

तत्पश्चात श्री मनोज बाजपेयी ने अपने विचारों से बच्चों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्र/छात्राओं द्वारा गणेश बन्दना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया विद्यालय को प्रेरणाप्रद्र स्पोर्ट थीम तथा स्पोर्ट सम्बन्धी कटआउट द्वारा आकर्षक रूप से सजाया इस कार्य मे विद्यालय के समस्त स्टाफ मनोज बाजपेयी , रागिनी शुक्ला , ज्योति अवस्थी, अनुराधा सिंह, निधि शर्मा, मोनिका द्विवेदी, अंतरा सिंह, वेद प्रकाश , अनंत श्रीवास्तव, आकाश सिंह , अमित श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव , शालिनी श्रीवास्तव , संगीता श्रीवास्तव , सरिता मिश्रा, फूलजहां , पूजा श्रीवास्तव , नाज़ राशिद , सिमरन श्रीवास्तव , सिमरन राजपाल , प्रीती त्रिपाठी , स्नेहा सोनी, अंकिता सोनी , वर्षा रूपेनवार , सानिया सिद्दीकी , ने अपना योगदान दिया इस अवसर पर जिला कराटे संघ से आए हुए अतिथि आशीष जैसवाल संदीप सिंह रितिका गुप्ता मौजूद रहे।

कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं विवेक वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संचालित किया । पी जी के नन्हे मुन्हे छात्र/ छात्राओ ने टॉफ़ी रेस , साइकिल रेस , सामान्य रेस , तथा संगीत रेस , एवं नर्सरी के छात्र/छात्राओ के द्वारा पार्टनर रेस , पिक अप बाल और क्लास 3 में शूज एवं शॉक्स रेस में प्रतिभाग किया जिसमे पी जी क्लास की टॉफ़ी रेस में आरना श्रीवास्तव ने प्रथम , अनाया इस्लाम ने द्वितीय तथा अनाया-१ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

साइकिल रेस में संचित ने प्रथम , अरमान ने द्वितीय तथा अल्फराज़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सामान्य रेस में नमन ने प्रथम , क्वीन ने द्वितीय तथा अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नर्सरी में पार्टनर रेस में अरमान एवं जोया वारसी ने प्रथम , हनी एवं अद्विका , ने द्वितीय तथा विलाल एवं शिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समस्त कार्यक्रम का संचालन श्री आकाश सिंह एवं श्रीमती रूपाली काँजीलाल ने आकर्षक रूप ने किया।।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, हुई मौत
Next articleसदर विधायक द्वारा बच्चों-बुजुर्गों के लिए शुरू किए इस कार्य की चारो ओर हो रही सराहना