डलमऊ(रायबरेली)। ‘दिल में जज्बा और होंठो पर मुस्कान हो, पसीना मेहनत का और कदमो में आसमान हो। कुछ और तमन्ना नहीं है मेरे दिल में, बस जैसा चाहता हूं वैसा ही मेरा जहाँ हो। सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है। यह लाइने डलमऊ अध्यक्ष पर सटीक बैठ रही है।
मियांटोला के समीप बनी पेयजल आपूर्ति की टंकी का बोर दो साल पहले खराब हो गया था। जिसके कारण कस्बे के लोगों को पानी की वजह से थोड़ा परेसान होना पड़ता था। नगर पंचायत डलमऊ की दूसरी मोटर से जो सीएचसी के समीप स्थित है। उससे कस्बे के मियांटोला, खटिकाना, चौहट्टा, सेरन्दाजपुर, चौराशी, शंकरनगर आदि मोहल्लों के लोगो को पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ जब से अध्यक्ष बने है तब से ध्वस्त बोर को बनवाने के लिये लगातार मेहनत कर रहे थे। श्री गौड़ ने काफी जद्दोजहद करने के बाद पचपन लाख नब्बे हजार रुपये का स्टीमेट शासन को भेजा। श्री गौड़ के मधुर वाणी रंग लाई और शासन ने पैसे भेजने की मंजूरी दे दी। जिस पर शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ अपने कर्मचारियों के साथ मियांटोला के समीप पहुंच कर भूमि पूजन किया गया। इसके बाद सेंट्रल इंडिया नलकूप कार्पोरेशन के द्वारा कार्य की शुरुआत की गई। इस दौरान श्री गौड़ ने कहा कि कवि निराला जी जैसे महान कवियों ने डलमऊ की पहचान बनाई है। इस पहचान को हम खोना नहीं चाहते है। हम कस्बेवासियों से किये अपने सारे वादे निभा रहे है। कस्बे की जनता से जो हमारा लगाव है वह सदैव बना रहेगा। कस्बेवासियों के दुःख-दर्द के लिये हमारे घर के दरवाजे 24 घण्टे खुले है। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभम गौड़, लिपिक शोहराब अली, सतीश जायसवाल, मोनू, सुशील गुप्ता, विनोद निषाद, फिरोज आलम, माधवेन्द्र मिश्र, परवेज खान, दिलीप बाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट