नमामि गंगे में मानक ताख पर, गुणवत्ता में बड़ा खेल

75
Raebareli News: नमामि गंगे में मानक ताख पर, गुणवत्ता में बड़ा खेल

डलमऊ (रायबरेली)।   सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत बन रहे घाट बनने से पहले ही धड़ाम होने लगे हैं। निर्माण कार्य में वाल राफ्टिंग बनने से पहले ही टूटने लगे हैं लेकिन जिम्मेदार उसको सही करवाने के बजाए कमियां को छुपाने के लिये वाल राफ्टिंग पर मिट्टी डलवाकर बंद करने में जुटे हुये हैं। आप को बता दे कि नमामि गंगे योजना के तहत पांच घाटों का सौंदर्यीकरण होना है। केंद्र सरकार द्वारा लगभग कई करोड़ रुपए का बजट पास किया। जिससे गंगा किनारे बदहाल बड़े घाट संवर सकें लेकिन कुछ ओहदेदार लोग घटिया समाग्री से काम करवाकर योजना की मंशा को मटिया मेट करने में जुटे हुये हैं। घाटों को संवारने के लिये ईआईएल व वीआरसी दोनों फर्म काम कर रही हैं लेकिन काम ऐसा चल रहा है स्थानीय लोग काम को देखकर दंग हैं। सटरिंग से स्लेप डाली जाती है लेकिन सटरिंग समय पूरा हुए ही खोल दी जाती है। स्लेप डालने में लगाई जा रही मसाले की गुणवत्ता भी चौकानी पड़ेगी। कस्बे के रोहित शुक्ल व सभासद मुन्नू मिश्र का कहना है कि कई शिकायतों के बाद भी घाटों के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। नमामि गंगे योजना से जुड़े सभी अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुये हैं। ईआईएल के इंजीनियर रोहित सिंह का कहना है कि बनने के बाद हर काम का सैंपल लिया जाता है। अगर गड़बड़ी मिलती है तो उस काम को तोड़वाकर पुन: करवाया जाता है। यही नहीं उन्ही साहब का यह भी कहना है कि काम से तो हम भी सन्तुष्ट नहीं हैं।

Previous articleडीसीएम ने क्लीनकर को मसला, उड़े चीथड़े
Next articleगैंग रेप का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज