नवरात्रि पर लाक डाउन की वजह से मंदिरों में पसरा सन्नाटा

16

ऊंचाहार रायबरेली
नवरात्र में हमेशा श्रद्धालुओं से भरा रहने वाला क्षेत्र का प्रसिद्ध शक्ति पीठ ज्वाला देवी मंदिर मंडप जहां पर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण प्रथम नवरात्रि पर सन्नाटा छाया रहा यह पहली बार है कि नवरात्र में इस तरीके का सन्नाटा छाया हुआ है बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मंदिरों के कपास बंद है हालांकि मंदिर में पारंपारिक तरीके से पूजा अर्चना की गई पुजारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की परंतु किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई मंदिर के पुजारियों ने श्रद्धालुओं को घर में ही रहकर पूजा अर्चना करने की अपील की साथ ही ऊंचाहार की खरौली रोड स्थित बड़ी मस्जिद भी लाक डाउन की वजह से बंद रही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि वह लोग घर पर ही रह कर नमाज अदा करें ऊंचाहार तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन दिन भर मुस्तैद रहा एसडीएम केशव नाथ गुप्ता व कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे दिनभर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिले में कोई भी गरीब नही सोएगा अब भूखा, जिलाधिकारी ने शरू की ये नेक पहल
Next articleऊंचाहार व्यापार मंडल ने सब्जी मंडी में लोगो को बांटा माक्स