नवोदय में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

294

महराजगंज (रायबरेली)। जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रही दो दिवसीय बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के 192 छात्र भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता लखनऊ संभाग की राष्ट्रीय टीम का चयन करेगी। अपर जिलाधिकारी ने खिलाडिय़ों को शुभकामनायें देते हुए कहाकि खिलाडी को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। कभी हताश नहीं होना चाहिए। कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने छात्रों को खेलों में अनुशासन बनाये रखने की शपथ दिलाई। प्रिन्सिपल एएन राय ने कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य हैं। आगे चलकर नवोदय विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। कुल पांच मैच खेले गए जिसमें अण्डर-14 में लखनऊ ए ने हरिद्वार ए को 28-12 से हराया। दूसरे मैच में वाराणसी बी ने वाराणसी ए को 24-6 से मात दी। तीसरे मैच में हरिद्वार बी ने लखनऊ बी को 17-6 से मात दिया। चौथे मैच में आगरा बी ने 20-17 से आगरा ए को हरा दिया। पांचवें मैच में अंडर 17 के वाराणसी और आगरा के बीच खेला गया। आगरा बी ने 19-15 से जीत दर्ज की। इस मौके पर उप प्राचार्य जीपी मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Previous articleस्कूल बैग पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
Next articleE-Paper 15-July-2018