जगतपुर (रायबरेली)। राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को इंटर कॉलेज शंकरपुर में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा से तौबा कर स्वस्थ समाज बनाने के लिए एन.सी.सी कैडेटो ने जागरूकता संदेश दिया।इस मौके पर नशामुक्ति जन जागरूकता रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जागरूकता एवं क्षेत्र भ्रमण शंकरपुर, दुर्गन, रघुराजगंज, पूरे मालिन में हुआ। इसमें उपस्थित लोगों को खुद नशा से दूर रहने और अपने से जुड़े लोगों को नशा से दूर रखने का संकल्प दिलाते हुए स्वयं भी नशामुक्ति का शपथ ग्रहण किया गया। आयोजित कार्यक्रम का थीम पूर्ण नशामुक्ति के साथ सफल जीवन जीना और समाज में फैले नशा जैसी कुरीतियों को दूर हटाने में खुद को आगे लाना था।नशामुक्ति शपथ समारोह के बाद नशामुक्ति जन जागरूकता की रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कालेज के एनसीसी कैडेटो ने स्लोगन का पोस्टर,बैनर लिए नारे लगाये। इस मौके पर एनसीसी ऑफिस से आये, सी एच एम प्रीतपाल सिंह, लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार, व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह अभिनेश सिंह, अमिताभ द्विवेदी, प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा, जनाधिकार संगठन के जिलाअध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट